अलकायदा चीफ ने की ‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्लिम छात्रा मुस्कान खान की तारीफ, वीडियो में लिखा- भारत की नेक महिला

द लीडर। आतंकी संगठन अलक़ायदा की ओर से एक नया वीडियो जारी किया गया है जिसमें अल-क़ायदा की ओर अल-ज़वाहिरी कर्नाटक की छात्रा मुस्कान ख़ान की तारीफ़ कर रहे हैं. मुस्कान ख़ान कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद ख़बरों में आई थीं.

अलकायदा चीफ ने की मुस्कान खान की तारीफ

अयमान जवाहिरी ने अपने 9 मिनट के इस वीडियो में कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान का भी जिक्र किया और उसकी तारीफ की है। मुस्कान एक वीडियो के बाद चर्चा में आई थीं जिसमें वे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते छात्रों के बीच बुर्का पहने हुए ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाती नजर आई थीं।


यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद अयोध्या और मथुरा अलर्ट जारी, ADG सुरक्षा ने परखी श्रीकृष्ण जन्म स्थान और ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था

 

वहीं इस वीडियो के जरिए संगठन के प्रमुख अयमान अल-ज़वाहिरी के ज़िंदा होने का सबूत दिया गया है. दो मई 2011 को अलक़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मौत के बाद अयमान अल-ज़वाहिरी को अलक़ायदा चीफ़ बनाया गया था. ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के सूबे ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के शहर ऐबटाबाद में मार दिया गया था.

अयमान अल-ज़वाहिरी के देहांत की खबरें फैली थी

डॉक्टर अयमान अल-ज़वाहिरी कई साल तक ओसामा बिन लादेन के डिप्टी के तौर पर काम करते रहे हैं और माना जाता है कि 9/11 हमलों के पीछे उन्हीं का दिमाग़ शामिल था. ग़ौरतलब है कि अलक़ायदा प्रमुख अयमान अल-ज़वाहिरी के बारे में 2020 के आख़िर में ये ख़बर फैली थी कि, उनका देहांत हो चुका है या फिर वो बीमार हो चुके हैं.

ये नया वीडियो अलक़ायदा की ओर से पांच अप्रैल को जारी किया गया है जिसमें अयमान अल-ज़वाहिरी को एक ऐसी घटना के बारे में बात करते देखा और सुना जा सकता है जो आठ फ़रवरी को हुई थी.

वीडियो में लिखा- भारत की नेक महिला

इस वीडियो में ज़वाहिरी ने भारत की मुस्लिम छात्रा मुस्कान ख़ान का ज़िक्र किया है. कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं के सामने ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाने के बाद मुस्कान ख़ान चर्चा में आई थीं और यह वीडियो वायरल हो गया था.

अलक़ायदा की ओर से जारी वीडियो में अंग्रेज़ी में लिखा है ‘भारत की नेक महिला.’ इस वीडियो में अयमान अल-ज़वाहिरी मुस्कान ख़ान के विश्वास भाव के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं.

इस वीडियो में अलक़ायदा प्रमुख सेहतमंद नज़र आ रहे हैं. वीडियो को ऐसी जगह पर शूट किया गया है जो पहले के उनके वीडियो के बैकग्राउंड से काफ़ी अलग है. ये एक और निशानी है कि इस वीडियो को हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है और ये कोई पुराना वीडियो नहीं है.

कौन हैं मुस्कान ख़ान ?

मुस्कान ख़ान कर्नाटक के मांड्या ज़िले के एक डिग्री कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. मुस्कान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह हिजाब पहने हुए अपनी स्कूटी को खड़ी करके क्लास की ओर बढ़ती हैं और एक भीड़ उनके पीछे लग जाती है.

भगवा गमछा-पाटा ओढ़े और उग्र नारेबाज़ी करते लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए छात्रा की ओर बढ़ते हैं जिसके बाद वो भी जवाब में भीड़ की ओर पलटकर बायां हाथ उठाकर ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाने लगती हैं.


यह भी पढ़ें:  Gorakhnath temple attack: आरोपी मुर्तजा के लैपटॉप में मिला जाकिर नाइक का वीडियो, पुलिस ने कहा- हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा

 

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…