हाथरस के बाद अब उन्नाव में दर्दनाक हादसा, 18 की मौत

0
44

द लीडर हिंदी : हाथरस के बाद यूपी में एक और बड़ा हादसा हुआ है. बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही बस उन्नाव में हादसे का शिकार बन गई. इस डबल डेकर बस के लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर पीछे से दूध के कंटेनर में घुस जाने से 18 लोगों की मौत हो गई. 30 से ज़्यादा सवारियां घायल हैं, जिन्हें सीएचसी बांगमऊ में भर्ती कराया गया है. मरने वाले ज़्यादातर लोग बस के अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को राहगीरों के साथ मशक़्क़त करनी पड़ी. हादसे के मृतकों में चार महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.वही प्रशासन और पुलिस के अफसर भी मौक़े पर पहुंच गए. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बस के ड्राईवर को झपकी आने की संभावना जताई जा रही है.

घायलों से भी जानकारी की जा रही है. मृतकों में 14 की पहचान हो गई है. इनके नाम दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष, बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार यहीं के रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास, मुहम्मद सद्दाम पुत्र पुत्र मुहम्मद बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार, शबाना पत्नी मुहम्मद शहजाद उनकी पुत्री नगमा निवासी भजनपुरा, दिल्ली, चाँदनी पत्नी मुहम्मद शमशाद निवासी शिवोली, यहीं के रहने वाले मुलहारी, मुहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर हैं.