बरेली के बाद रामपुर से सटे मूंढापांडे से उड़ा हवाई जहाज़

0
34

द लीडर हिंदी : लंबे इंतज़ार के बाद यूपी के ज़िला रामपुर से सटे मुरादाबाद के मूंढापांडे में भी हवाई सेवा का आग़ाज़ हो गया. जैसे ही सुबह प्लेन उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ, पहली बार हवाई सफ़र करने वाले यात्री बेहद ख़ुश दिखाई दिए. लखनऊ तक मुरादाबाद और रामपुर से सड़क मार्ग से तय होने वाला घंटों का सफ़र अब महज़ एक घंटे में पूरा हो जाया करेगा. हवाई अड्डे पर 19 सीटर विमान का वाटर कैनन के बीच स्वागत किया गया. उसके बाद विमान को प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने हरी झंडी दिखाई.

वैसे मुरादाबाद हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण 10 मार्च को आज़मगढ़ से ही कर चुके थे. उसके बाद अब आज सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरने के बाद विमान सवा 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया. इसी के साथ हवाई सेवा शुरू होने का 18 साल से चला आ रहा इंतज़ार ख़त्म हो गया.https://theleaderhindi.com/two-cars-collided-in-bareilly-half-a-dozen-people-injured/