एक साल बाद अडानी की 100 अरब डॉलर क्लब में वापसी, अंबानी से एक कदम पीछे

0
114

द लीडर हिंदी : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी बंपर कमाई के साथ मुकेश अंबानी के करीब पहुंच गए है.उन्होंने 100 अरब डॉलर क्लब में वापसी की है.गौतम अडानी मुकेश अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए है.उन्होंने इतिहास रचते हुए जोरदार कमबैक किया है. 100 अरब डॉलर वाले क्लब में फिर शामिल हुए. अब वो दुनिया के 12वें सबसे अमीर आदमी बन गए है.बता दें अडानी की एक साल बाद 100 अरब डॉलर क्लब में वापसी की है.

बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 2.73 अरब डॉलर की तेजी आई.अडानी के लक ने एक बार फिर जोरदार उछाल मारा है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 2.73 अरब डॉलर की तेजी आई और यह 101 अरब डॉलर पहुंच गई.वही हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी पहली बार 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुए हैं.

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में हेरफेर समेत कई तरह के आरोप लगाए गए थे. अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया था लेकिन इस वजह से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी.

ग्रुप का मार्केट कैप भी आधे से कम रह गया था. लेकिन हाल के दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई है. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी आई। कंपनी ने पिछले हफ्ते अपना रिजल्ट जारी किया था. कंपनी का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 130 परसेंट उछला है. इसके साथ ही अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

बतादें इस साल उनकी नेटवर्थ में 16.4 अरब डॉलर की तेजी आई है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की नेटवर्थ में 80 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई थी और यह 37.7 अरब डॉलर तक गिर गई थी. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर है.

उनकी नेटवर्थ 108 अरब डॉलर है. बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 1.01 अरब डॉलर की तेजी आई. इस साल उनकी नेटवर्थ 11.8 अरब डॉलर बढ़ी है. 100 अरब डॉलर क्लब में अभी 12 अरबपति शामिल हैं. इनमें नौ अमेरिका के, दो भारत के और एक फ्रांस का है.