Abu Dhabi BAPS Temple :अबू धाबी में लगा सितारों का मेला , अक्षय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की

द लीडर हिंदी :  22 जनवरी की तरह 14 फरवरी का दिन भी भारत के लिये खास रहा. वैलेंटाइन डे के खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 फरवरी 2024 को अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया गया.अबू धाबी मंदिर में कई लोग माथा टेकने के लिए पहुंचे जहां बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार से लेकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए शामिल हुए.

बता दें संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धामी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया. तमाम लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीत बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस नए अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने के लिए वहा पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय कुमार भगवान के दर्शन लेने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें वैसे तो स्वामीनारायण का मंदिर देश और दुनिया के कई हिस्सों में बना हुआ है. लेकिन पहली बार है, जब अबू धाबी में भी भगवान स्वामीनारायण को जगह मिली. ऐसे में हर देशवासी के लिए ये गर्व का पल साबित हुआ है. वहीं उद्घाटन के बाद अब वहां दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना शुरु हो गया है.अब भारत से भी भगवान के भक्त अबू धाबी में भगवान स्वामीनारायण के दर्शन करने जाएंगे.

उद्घाटन के मौके पर अक्षय और विवेक ओबेरॉय के साथ ही सैंकड़ों भारतीय भी नाचते- गाते शामिल हुए .इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबीक मंदिर के उद्घाटन के दौरान फिल्म मेकर मधुर भंडारकर, एक्टर विवेक ओबेरॉय और संगीतकार शंकर महादेवन के साथ शामिल हुए थे.

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की
बसंत पंचमी पर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद, अक्षय ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अबू धाबी में मंदिर की एक तस्वीर साझा की और इसके भव्य उद्घाटन पर खुशी जाहिर की. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनकर धन्य हूं. क्या ऐतिहासिक क्षण है.

मंदिर के उद्घाटन पर लगा बॉलीवुड सितारों का मेला
अयोध्या के रामलला की तर्ज़ पर अबू धाबी में उद्घाटन समारोह हुआ. इस मौके पर मधुर भंडारकर, शंकर महादेवन और विवेक ओबेरॉय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.वही शंकर ने भव्य उद्घाटन के बारे में कहा, “यहां अबू धाबी में जो महाकाव्य घटना हुई है. कुछ ऐसा जिसके बारे में मुझे लगता है कि हम केवल सपना देख सकते हैं और सपना सच हो गया है. यहां एक सुंदर मंदिर बना है. और आज इसका उद्घाटन उनके हाथों हुआ.

हमारे प्रधान मंत्री. और यह इतना सुंदर मंदिर है और यह यूएई सरकार का भी हमारी संस्कृति के साथ हाथ मिलाने के लिए वास्तव में महान है. हमारे पास आज ऐसी ऐतिहासिक घटना हो रही है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।