उत्तर प्रदेश में मंदिर-मस्जिद समेत कई धार्मिक स्थलों से कुल 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए

0
269

द लीडर | उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से अब तक 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और अनेक स्थानों पर 28186 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने आज आंकड़े जारी किए हैं. वहीं, लाउडस्पीकर को हटाने और उसकी आवाज कम करने को लेकर 30 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है.

आकड़ों के मुताबकि, आगरा जोन में 30 लाउडस्पीकर हटाए गए, जबकि 905 की आवाज धीमी कराई गई. मेरठ जोन में 1215 लाउडस्पीकर हटाए गए और 5976 की आवाज कम कराई गई. इसी तरह लखनऊ जोन में 6400 लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कराई गई, जबकि 912 हटाए गए. वहीं, कानपुर जोन और प्रयागराज में क्रमश: 349 और 1 लाउडस्पीकर हटाए गए, जबकि दोनों जगहों पर हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई.


यह भी पढ़े –USA में इस्लामोफोबिया 9 फीसद बढ़ा: CAIR Report


6400 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. लखनऊ जोन में विभिन्न धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर हटाए गए और 6400 लाउडस्पीकरों की आवाज मापदंडों के अनुसार आज दोपहर बाद 1 बजकर 10 मिनट तक कम कर दी गई.

धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाएंं

सीएम योगी ने कहा था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए और अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए. अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए, जो पारम्परिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए. इस बीच, आगामी ईद की तैयारियों के संबंध में एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलविदा जुमा की नमाज (रमजान के महीने का आखिरी शुक्रवार) 31,000 स्थानों पर होगी. संवेदनशील जिलों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और पीएसी और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. साथ ही शांति समितियों की बैठकें भी हुई हैं.

लाउडस्पीकर को लेकर सीएम योगी के निर्देश

दरअसल पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजाए जा रहे है लाउडस्पीकर को लेकर निर्देश जारी किए थे. इन निर्देशों के मुताबिक लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के हिसाब से चलाने को कहा गया था. लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा अब लाउडस्पीकर बजाने के लिए पहले इजाजत लेनी होगी. सीएम योगी ने कहा था कि लाउडस्पीकर की आवाज से बाकी लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही नई जगहों पर लाउडस्पीकर या माइक लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यही नहीं कोई भी शोभा यात्रा या जुलूस को निकालने के लिए प्रशासन की मंजूरी जरूरी है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)