द लीडर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लेकर समाजवादी पार्टी ने कल यानि सोमवार शाम को उम्मीदारों की पहली सूची जारी कर दी है। 159 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव का है। अखिलेश करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा की पहली सूची में 31 मुस्लिमों को टिकट मिला है। वहीं, 11 महिलाएं भी इस सूची में शामिल हैं।
सपा ने छोटे दलों को अपना चुनाव चिह्न दिया है। इनमें प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के साथ ही महान दल भी शामिल है। महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य की बेटी सुमन मौर्य फरुर्खाबाद से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगी।
— Rao Virendra Singh (@raovsingh) January 24, 2022
कैराना से पार्टी ने मौजूदा विधायक नाहिद हसन को टिकट दिया है। नाहिद नाहिद इस वक्त गैंगस्टर एक्ट में जेल में हैं। नाहिद पर कैराना में पलायन कराने का आरोप है। नाहिद के जेल जाने के बाद उनकी बहन इकरा हसन ने एतिहातन पर्चा भरा था। नाहिद का पर्चा आज ही वैध घोषित किया गया है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने नाहिद को टिकट देने पर सपा पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: खानकाह तहसीनिया के प्रबंधक सुहैब ऱजा की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा को समर्थन
अखिलेश फिर से तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं
उत्तर प्रदेश भाजपा की ओर से ट्वीट किया गया कि, नाहिद हसन, असलम अली जैसे दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर अखिलेश फिर से राज्य में दंगा कराने और तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं, इस वजह से उनका पाकिस्तान प्रेम उछल-उछल कर बाहर आ रहा है पार्टी की ओर टिकट पाने वालों में बसपा से सपा में आए सात नेता हैं।
नाहिद हसन, असलम अली जैसे दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर अखिलेश फिर से राज्य में दंगा कराने और तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं, इस वजह से उनका पाकिस्तान प्रेम उछल-उछल कर बाहर आ रहा है। #पाक_प्रेमी_अखिलेश
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 24, 2022
वहीं, कांग्रेस से सपा में आए नौ दलबदलू भी टिकट पा गए हैं। धर्म सिंह सैनी समेत भाजपा से सपा में दो नेताओं को टिकट मिला है। सपा ने 159 की लिस्ट में सिर्फ 9 महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
कुंदरकी सीट से जियाउर्रहमान को टिकट
आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से टिकट मिला है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान को टिकट दिया गया है। जिया को टिकट मिलते ही यहां से सपा विधायक हाजी रिजवान कुरैशी बगावती तेवर दिखाने लगे हैं।
159 उम्मीदवारों 5 में 11 महिलाओं को टिकट मिला है। इनमें चंदौसी से कुमारी बिमलेश, असमौली से मौजूदा विधायक पिंकी सिंह, अलीगढ़ की छर्रा सीट से लक्ष्मी धनगर, फतेहाबाद सीट से रुपाली ने दीक्षित, बरेली कैंट सीट से सुप्रिया ऐरन, पूरनपुर सीट से आरती, जिले की राठ सीट से चंद्रवती और फतेहपुर की हुसैनगंज सीट से उषा मौर्य शामिल हैं।
महान दल के अध्यक्ष की बेटी को भी टिकट
फरुर्खाबाद से सपा ने सुमन मौर्य को टिकट दिया है। सुमन माहन दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य की बेटी हैं। फतेहाबाद सीट से रूपाली दीक्षित को टिकट मिला है। रूपाली आगरा के में बाहुबली अशोक दीक्षित की बेटी हैं। रूपाली ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है। 2016 में राजनीति में आई रूपाली के सपा प्रत्याशी बनने के बाद इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो सकता है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को नहीं
भाजपा छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को ऊंचाहार से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। यहां से पार्टी ने ऊंचाहार से पुराने सपा नेता मनोज पांडेय को मैदान में उतारा है। स्वामी प्रसाद जब भाजपा छोड़कर सपा में आए थे तब कहा गया था वो ऊंचाहार से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे। टिकट की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने भाजपा छोड़ दी।
यह भी पढ़ें: कड़कड़डूमा कोर्ट का आदेश : जामिया और AMU में भड़काऊ भाषण देने वाले Sharjeel Imam पर चलेगा देशद्रोह का केस