UP : बरेली में न्यूज चैनल के स्टीकार वाली कार से 91 लाख रुपये बरामद, इनकम टैक्स ने शुरू की जांच

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में न्यूज चैनल का स्टकीर लगाए कार से भारी कैश बरामद किया गया है. कार सवार दोन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. और आयकर विभाग को खबर दी. इनकम टैक्स की टीम उनसे नगदी के संबंध में पूछताछ कर रही है.

मामला प्रेमनगर क्षेत्र का है. बुधवार की रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक वैगनआर कार को भी रोका. ड्राईवर और कार सवार दोनों सकपका गए तो पुलिस को शक हुआ.

उनकी गाड़ी में तलाशी ली तो उसमें 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डी का ढेर लगा मिला. पुलिस कार के साथ दोनों को कस्टडी में लेकर थाने पहुंची. पूछा कि इतना भारी कैश लेकर कहां जा रहे थे.

जिन दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनके नाम पवन मिल्लत और शिशुपाल बताए जा रहे हैं. आयकर विभाग की टीम ने नोटों की गिनती कराई तो 91 लाख रुपये निकले.

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान एक वैगनआर कार से नोटों से भरे दो बैग बरामद किए गए हैं. जिनके संबंध में कार सवार दोनों लोगों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसलिए उन्हें थाने लाया गया. और इनकम टैक्टस डिपार्टमेंट को बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…