IND vs BAN Test: भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच, बांग्लादेश को 280 रनों से हराया

0
14

द लीडर हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को बड़ी आसानी के साथ हरा दिया.चौथे ही दिन मुकाबला खत्म हो गया. 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने जीत अपने नाम कर ली. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए टीम इंडिया के लिए डबल धमाल किया.बतादें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया है.भारत की टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट कर दिया.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट आर. अश्विन ने लिए.वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 287 रनों पर पारी घोषित करके 515 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था.इस मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण मिला था.

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गिरा दिए थे, जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने अश्विन का बखूबी साथ दिया था. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 199 (240 गेंद) रनों की साझेदारी की. वहीं अश्विन ने पूरे मैच में 6 विकेट झटके. भारतीय स्पिनर ने सभी 6 विकेट दूसरी पारी के दौरान लिए.

जानिए इस पूरे मैच का हाल

दरअसल मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 376/10 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए आर अश्विन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन स्कोर किए.

फिर वही अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने 47.1 ओवर में 149 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 287/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान शुभमन गिल ने 176 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. पारी घोषित करके भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया.

भारत ने 280 रनों से जीता ये मैच

बतादें लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने 234/10 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रनों से जीत अपने नाम की.