जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: जानिए दोपहर 1 बजे तक कितने फ़ीसदी हुई वोटिंग

0
24

द लीडर हिंदी: 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए आज यानी 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे तक 41.17 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 56.86% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 29.84% वोट डाले गए.बतादें वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. वही किश्तवाड़ से भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार ने बागवान मोहल्ले में बिना पहचान पत्र के वोट डलवाने का आरोप लगाया. इस वजह से कुछ देर वोटिंग रुकी रही. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे.

उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. बतादें 2014 विधानसभा चुनाव में फर्स्ट फेज में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे. तब 11 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को जीत मिली थी. भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 सीटें जीती थीं. वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और CPI (M) को एक सीट मिली थी.2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 सीट, PDP 5, कांग्रेस 4 और भाजपा 3 पर आगे थी. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9, नेशनल कॉन्फ्रेंस 6, PDP 4 और भाजपा 2 सीटों पर आगे रही.2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, PDP 5, कांग्रेस और भाजपा को तीन-तीन सीटों पर बढ़त मिली.

जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.चनाव के पहले चरण में सात जिलों में मतदान हो रहा है. इन सात ज़िलों में दक्षिण कश्मीर के चार ज़िले अनंतनाग, कुलगम , पुलवामा और शोपियां शामिल हैं. जबकि जम्मू के रामबन, डोडा और किश्तवाड़ ज़िलों में भी वोट डाले जा रहे हैं. अनंतनाग में 37.90 प्रतिशत, डोडा में 50.81 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 56.86 प्रतिशत, कुलगाम में 39.91 प्रतिशत, पुलवामा में 29.84 प्रतिशत, रामबन में 49.68 प्रतिशत और शोपियां में 38.72 प्रतिशत मतदान हुआ है.https://theleaderhindi.com/court-summons-lalu-yadav-and-his-two-sons-in-land-for-job-case/