ईद मिलादुन्नबी पर मुहब्बत की ख़ुशबू से महका मुंबई जुहू बीच

द लीडर हिंदी: आज देशभर में 12 रबिउल अव्वल मनाया जा रहा है है. ये वो दिन जब अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम दुनिया में तशरीफ़ लाए, जिनके लिए अल्लाह ने अपनी पाक किताब क़ुरान-ए-करीम में फ़रमाया कि आपको रहमतुललिल आलमीन यानी तमाम इंसानों यहां तक कि चरिंद-परिंद के लिए भी रहमत बनाकर भेजा गया है.

इस्लामी तारीख़ के इस बेहद ख़ास और मुबारक दिन पर मुंबई के जुहू बीच से शानदार नज़ारा सामने आया. नौजवानों ने प्राफ़िट फॉर आल मुहिम के तहत वहां घूमने के लिए पहुंचे लोगों से मुलाक़ात की. अल्लाह के रसूल की हदीस बताईं. उनके तास्सुरात जाने और उन्हें फूल भेंट किए. सफाई कर्मचारियों को फूल पेश करने के साथ उनके साथ बैठकर खाना खाया गया.

गिफ़्ट दिए. बताया कि इस्लाम में कोई छोटा और न कोई बड़ा है. सभी को एक समान समझने का पैग़ाम अल्लाह के रसूल ने दिया और अपनी ज़िदंगी में यह साबित भी किया.https://theleaderhindi.com/mushaira-organized-in-the-memory-of-the-prophet-in-lucknow-poets-recited-as-pak/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…