बरेली में बारिश, चादरों के जुलूस, गणेश चतुर्थी पर यात्राओं की गूंज

0
30

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में बादल गरज रहे हैं और ख़ूब बरस भी रहे हैं. इसके साथ ही त्योहार पर आस्थाएं भी उफान पर हैं. शुक्रवार को सड़कों पर जुलूस और शोभायात्राएं बारिश में भीगते हुए निकाली गईं. गणेश चतुर्थी पर विसर्जन शोभायात्राएं गली-मुहल्लों से सड़कों तक घूमती रहीं.

मुख्य मार्गों पर से भी गुज़ारी गईं. भक्ति के साथ जोश का नज़ारा देखने को मिला. ऐसे ही हज़रत शाह शराफ़त मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में चादरों के लंबे जुलूस आते रहे.

ठिरिया निजावत ख़ां से चादरों का जुलूस चौकी चौराहा, नावेल्टी, कोतवाली, क़ुतुबख़ाना होकर दरगाह ले जाया गया. सड़कों पर जुलूस और विसर्जन शोभायात्राएं देखी गई.

वही पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए सड़कों पर मशक़्क़त करती दिखी. चूंकि दोनों ही धर्म के त्योहार साथ पड़ गए हैं, इसलिए ज़िले में फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है. शहर में भी जब जुलूस और शोभायात्राएं निकलीं तो पुलिस मुस्तैद रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रही.https://theleaderhindi.com/bjp-said-on-the-bail-of-delhi-cm-the-jailed-cm-has-now-become-the-bail-cm/