इंदौर में आर्मी के ट्रेनी अफसरों की महिला मित्र से रेप, मामले ने पकड़ा सियासी तूल, राहुल गांधी और मायावती ने सरकार को घेरा

द लीडर हिंदी : इंदौर में पर्यटक स्थल जामगेट पर बड़ी घटना हुई है.यहां दो आर्मी ट्रेनिंग अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ लूटपाट, मारपीट और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.जिसके बाद सियासी बवाल मच गया है. बतादें इंदौर के महू में दो आर्मी ट्रेनिंग अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ लूटपाट, मारपीट और गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात से पूरे इलाके में जहां सनसनी फैली हुई है.तो वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, ”मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है. बीजेपी शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है – और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर बीजेपी सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक. अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस वजह से देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है. समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें –

देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे! इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के इंदौर में पर्यटक स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरों पर हमला, उन्हें बंधक बनाना तथा उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना अति-शर्मनाक। सरकारों द्वारा लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को उसकी गंभीरता से नहीं लेने से ही स्थिति बेकाबू. सरकार ध्यान दे.बतादें कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है.

घटना मंगलवार रात की है, जब ये अफ़सर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर जाम गेट के नज़दीक एक आर्मी फ़ायरिंग रेंज में अपनी दो महिला मित्रों के साथ घूमने गए हुए थे. यहां पर शूटिंग रेंज भी है जहां सभी आपस में बैठकर बातें कर रहे थे. तभी कुछ बदमाश आए और सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद सेना के अधिकारियों की जमकर पिटाई की. एक अफसर व एक युवती को बंधक बना लिया और साथी अफसर के साथ एक युवती को छोड़ दिया. इन्हें बोला कि 10 लाख रुपए लेकर आओ तभी इन दोनों को छोड़ेंगे. बदमाशों के चंगुल से छुटकर आए अधिकारी और महिला ने अपनी आर्मी यूनिट और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के पहुंचते ही बदमाश दोनों बंधकों को छोड़कर भाग निकले. जिस महिला मित्र को बंधक बनाया था उसके साथ गैंगरेप की आशंका है.वही इंदौर रूरल की एसपी हितिका वसाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पुलिस को कल इस घटना की सूचना मिली थी. चार लोग देर रात को आर्मी का जो फ़ायरिंग रेंज है, वहां गए थे. जिसमें से दो लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट हुई. अन्य दो लोगों को 10 लाख़ रुपये लाने के लिए भेज दिया गया.”

उन्होंने कहा, “फ़रियादी ने ये बताया है कि जिस महिला मित्र को वहां रोका गया था, उसे बदमाश साइड में लेकर गए. फिर उस महिला की चीखें सुनाई पड़ीं. फ़रियादी को ये आशंका है कि महिला के साथ रेप हुआ है.” उन्होंने बताया, “पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश वहां से भाग गए थे. पुलिस की 10 टीमें इस केस में लगातार पूछताछ कर रही हैं.

 

” एसपी वसाल ने कहा, “इसमें कुल 6 अभियुक्त हैं जिनकी पहचान हो चुकी है. दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाकी चार को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है. लड़की का बयान दर्ज होना अभी बाकी है. जैसे ही वो होता है, हम आगे की कार्रवाई करेंगे.”https://theleaderhindi.com/ind-vs-ban-bangladesh-team-announced-for-test-series-against-india-these-players-will-compete/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।