यूपी में थमता दिख रहा कोरोना? बीते 24 घंटो में सामने आए 7336 मामले, 282 की मौत

0
240

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में अब कोरोना थमता दिखाई दे रहा है। बात अगर पिछले 24 घंटो की करे तो स्वास्थ अपर मुख्य सचिव,अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यूपी में 7336 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 19669 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 1 लाख 23 हज़ार 579 है, इन मे से 88 हज़ार 764 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट 91.04 फ़ीसदी है और वहीं पॉजीटिविटी रेट 2.06 हो गया है। प्रदेश में आज 282 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 99 हज़ार 327 सैम्पल की जाँच की गई।

यह भी पढ़े – अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकरा सकता है दूसरा चक्रवाती तूफान

ग्रामीण इलाकों पर है फोकस – अमित मोहन प्रसाद

अमित मोहन प्रसाद ने बताया की हमारा फोकस ग्रामीण इलाकों पर है, ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति के ज़रिए जिन लोगों में लक्षण है उन को दवा बाँटी जा रही है, प्रदेश में 89 हज़ार 512 गाँव में से 28 हज़ार 742 गाँव मे संक्रमण के केस मिले है। 68 फ़ीसदी गाँव सुरक्षित हैं, जिन को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम निगरानी समिति के ज़रिए निगाह रखी जा रही है, 20 लाख किट विकास खण्डों और जनपदों में भेजे गए हैं, 18 लाख किट और भेजी जा रही हैं।

प्रदेश में वैक्सीन का हाल

मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में 1 करोड़ 21 लाख 67 हज़ार 184 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 32 लाख 94 हज़ार 726 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। प्रदेश में कुल 1 करोड़ 54 लाख 61 हज़ार 910 वैक्सीन डोज़ दी गई है। 18 से 45 वर्ष के 6 लाख 38 हज़ार 746 लोग वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं।

यह भी पढ़े – Covaxin और Covishield की पहली-दूसरी डोज़ बाद भी कितने हुए पॉजिटिव? आंकड़े जारी

यूपी सीएम योगी का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में एक बड़ा फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा की कोविड-19 महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति हैं। कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है,उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी। सीएम योगी ने महिला एवं बाल विकास विभाग इस संबंध में तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े – कोविन पोर्टल की हालत IRCTC की वेबसाइट जैसी, बुकिंग से पहले स्लॉट खाली, लॉगिन करते ही सब फुल !