राजनीति अखाड़े में दाव आज़मा सकती विनेश फोगाट ! इस पार्टी में शामिल होने के कयास

द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक से चुकीं भारतीय महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट अब राजनीति अखाड़े में दाव आज़मा सकती है. अंदाजा लगाया जा रहा है वो कांग्रेस का हाथ थाम सकती है. क्योकि विनेश फोगाट ने शुक्रवार को दिल्ली में हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के साथ मुलाकात की. इससे राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें तेज हो गईं कि कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर चुकीं विनेश जल्द ही कांग्रेस के साथ राजनीतिक पारी शुरू कर सकती हैं.

बता दें हरियाणा के सांसद हुड्डा ने विनेश के साथ मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की. चर्चाएं तो ये भी रहीं कि विनेश शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं से भी मिलने वाली हैं. वह खिलाड़ियों के धरने के दौरान उनसे मिली थीं. वैसे, स्वदेश लौटने के बाद से ही विनेश फोगाट लगातार हुड्डा परिवार के साथ संपर्क में हैं. यह उनकी तीसरी मुलाकात थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रियंका गांधी से विनेश मुलाकात कर सकती हैं. पेरिस ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बधाई देकर विनेश से मिलने की इच्छा जताई थी. यह मुलाकात इसी संदर्भ में देखी जा रही हैं.

हालांकि पिछले कुछ दिनों से विनेश के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. हालांकि इस बारे में फिलहाल विनेश या उनके परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.मुलाकात के बाद हुड्डा ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की बात को काल्पनिक बताया. उन्होंने कहा एथलीट सिर्फ पार्टी के नहीं होते बल्कि पूरे देश के होते हैं. अगर कोई पार्टी में शामिल होता है तो इसका पता चल ही जाता है. जो भी पार्टी में आता है, उनका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा- विनेश के साथ अन्याय हुआ है. उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए. उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया जाना चाहिए था.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को उन्हें वही सम्मान दिया जाना चाहिए था, जो ओलंपिक में गोल्ड विजेता को मिलता है. जबकि हरियाणा सरकार ने उनके लिए रजत पुरस्कार के बराबर राशि की घोषणा की है.उन्होंने कहा जिस तरह से सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था, उसी तरह विनेश को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए था. उनके साथ अन्याय हुआ.

न्याय नहीं हुआ है.आपको बताते चले पेरिस ओलंपिक 2024 में वजन बढ़ने के चलते अयोग्य घोषित हुई विनेश ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया. जब विनेश ओलंपिक से सन्यास लेकर लौटी तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत में किलोमीटर लंबी रैली भी निकाली गई. इस रोड में विनेश के परिवार के सदस्य, पहलवानी के चेहरे बंजरंग पुनिया और उनके गांव के लोगों के अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.https://theleaderhindi.com/sit-has-framed-these-charges-against-prajjwal-revanna-you-will-be-surprised-to-know/

 

 

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…