आज रात छत पर जाइए और सुपर ब्लू मून का दीदार करे

द लीडर हिंदी : अगर आप भी चांद से मोहब्बत करते हैं. और एक खुबसूरत चांद का दीदार करना चाहते है. तो आज रात आपके लिये है.क्योकि आज रात एक ऐसे चांद का दीदार होने वाला है जो बेहद खुबसूरत है.आज सोमवार यानी 19 अगस्त की रात को साल का पहला सुपर मून दिखाई देगा. भारत समेत दुनिया के एक बड़े हिस्से में आज यानी सोमवार को इस साल का पहला सुपर ब्लू मून दिखेगा. इस सुपर ब्लू मून के दौरान, चांद का 98 प्रतिशत हिस्सा सूर्य की रोशनी से जगमगाएगा, जो धीरे-धीरे अगले दिनों में 99 और 100 प्रतिशत तक बढ़ेगा. वही ब्रिटेन में सुपरमून दिखने लगा है. हालांकि वहां इसका रंग लाल दिख रहा है.

दरअसल उत्तरी अमेरिका के जंगलों में लगी आग का धुआं अटलांटिक को पार कर वहां पहुंच गया है. इससे सुपरमून लाल रंग का दिख रहा है.सुपरमून सामान्य चंद्रमा की स्थिति से ज़्यादा बड़ा और चमकीला दिखता हैं क्योंकि चंद्रमा की कक्षा इसे पृथ्वी के नज़दीक ला देती है.इसे ब्लू मून भी कहा जाता है. एक सीज़न में चार ब्लू मून में से ये तीसरा फुल मून होगा.आमतौर पर हर सीज़न में तीन फुल मून होते हैं. अगर चार होते हैं तो तीसरे फुल मून को ब्लू मून का दर्जा दिया जाता है.’सुपरमून’ शब्द खगोलशास्त्री रिचर्ड नोले ने 1979 में ईजाद किया था. सामान्य चंद्रमा की तुलना में सुपरमून लगभग 30 फ़ीसदी ज़्यादा चमकीला होता है और 14 फीसदी बड़ा दिखाई देता है.बता दें आसमान में यह आकर्षक दृश्य एक साल बाद देखने को मिल रहा है. बीते साल 1 अगस्त को स्टर्जन चंद्रमा आसमान में चमका था और 30 अगस्त को सुपर ब्लू मून ने दुनिया को मंत्रमुग्ध किया था.इसके बाद अब ये नजारा देखने को मिलेगा. इस सास चार सुपरमून देखे जा सकेंगे.इसके बाद दूसरा सुपरमून 17 सितंबर को होगा.

नासा के मुताबीक सुपरमून तब होता है जब अमावस्या या पूर्णिमा होती है और चंद्रमा पृथ्वी के 90 प्रतिशत निकटतम दृष्टिकोण के भीतर होता है. ऐसे में पूर्ण सुपरमून नियमित पूर्ण चंद्रमा की तुलना में काफी बड़ा और चमकीला होता है.वही भारत में सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को दोपहर 2:26 बजे पूर्णिमा शुरू होगी यानी सुपरमून ब्लूमून देखने के लिए आधिकारिक तौर पर दोपहर 2:26 बजे उदय होगा.जो सोमवार रात में भी यह इसी तरह से भरा हुआ दिखेगा.वही अच्छे मौसम में सुपरमून को आसानी से देखा जा सकेगा.

भारत के पड़ोसी देश में दिखेगा ब्लू मून

अगर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करे तो पाकिस्तान में ब्लू मून आज रात 11:26 बजे होगा. पाकिस्तान के स्पेस कमीशन ने कहा है कि इस साल के अगले तीन सुपरमून 18 सितंबर, 17 अक्टूबर और 15 नवंबर को होंगे. सुपरमून एक पूर्णिमा है जो तब होती है जब चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के करीब लाती है.

आखिर ब्लू मून क्या है?

बता दें ब्लू मून नाम का नीले रंग से कोई ताल्लुक नहीं है और ना ही सुपरमून कोई आधिकारिक खगोलीय शब्द है. सुपरमून एक पूर्णिमा है जो तब होती है जब चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के करीब लाती है.हर महीना एक पूर्णिमा लाता है. कभी-कभी, चंद्र कैलेंडर के एक ही महीने में दो चंद्रमा होते हैं. जब यह घटना घटित होती है तो दूसरे चंद्रमा को ब्लू मून कहा जाता है.https://theleaderhindi.com/razvi-said-in-bareilly-arrogance-in-the-honor-of-the-prophet-is-not-acceptable/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…