ग़ज़ा में इसराइली हमला कमला हैरिस के लिए बना बड़ी चुनौती, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ सकता है असर

0
40

द लीडर हिंदी : इधर गाजा में इजरायल का हमला जारी है. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन सोमवार से शुरू हो रहा है. लेकिन ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि ग़ज़ा को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों का इस कार्यक्रम पर बुरा असर पड़ सकता है.बतादें डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के नामांकित किया जाएगा.

जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद कमला हैरिस इस कन्वेंशन के ज़रिए शिकागो में अपने लिए समर्थन जुटाना चाहती हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसी चिंताएं ज़ाहिर कर रहे हैं कि ग़ज़ा में इसरइली हमले के मुद्दे पर असहमति सम्मेलन के दौरान पार्टी की एकता को बाधित कर सकती है. इसका असर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के समय भी देखने को मिल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अब 80 से भी कम दिन बाकी रह गए हैं.शिकागो कन्वेंशन गुरुवार को हैरिस के पार्टी नामांकन के औपचारिक रूप से स्वीकार करने और उनके भाषण के बाद ख़त्म होगा. बतादें इजरायल को अमेरिका का पूरा सपोट है.https://theleaderhindi.com/prime-minister-modi-celebrated-rakshabandhan-with-school-children-tied-rakhi-in-this-style/