चंपाई सोरेन के बीजेपी में जानें पर बोले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष – ”ये सब मीडिया की अफ़वाह और अटकलबाजी है”

द लीडर हिंदी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ से अपनी पार्टी जेएमएम को हटा दिया.जिसके बाद अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो सकते है.वैसे तो कल दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कह दिया था कि मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं…अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं. लेकिन अब इन तमाम अटकलों को आज कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. सोमवार को झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ”ये सब मीडिया की अफ़वाह और अटकलबाजी है. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने (चंपाई सोरेन) ने कहा कि मैं निजी दौरे पर बेटी से मिलने आया हूं.”महतो ने कहा, ”आपने चला दिया कि पांच-सात विधायक उनके साथ आए हैं.

आप एक भी विधायक का नाम बता दीजिए. वो अपने व्यक्तिगत काम से आए हैं.”उन्होंने कहा, ‘’जेएमएम और गठबंधन के चंपाई सोरेन समर्थित नेता रहे हैं. गठबंधन ने हमेशा उन्हें सम्मान देने का काम किया है.’’चंपाई सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘‘इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया.’’उन्होंने बताया, ”मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.चंपाई सोरेन ने कहा था, ”इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले तो उसके साथ आगे का सफर तय करना.”https://theleaderhindi.com/prime-minister-and-president-congratulated-the-nation-on-rakshabandhan-then-rahul-gandhi-wrote-a-special-message-for-sister-priyanka/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…