द लीडर हिंदी : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्ट के साथ रेप और हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर है.लोगों में रोष है. अस्पताल प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सड़कों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर सियासत भी गरमाई हुई है. पूरे देश में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया.
नित्यानंद ने राय ने जघन्य अपराध बताते हुए ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया है.उन्होंने कहा, “वहां बहुत ही दुखद घटना हुई है. बांगाल में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान डॉक्टर के साथ बालात्कार और हत्या की घटना एक जघन्य अपराध है.”राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी की सरकार उस अपराध को छुपाना चाहती थी. लेकिन कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फ़ैसला किया है.
अब सीबीआई जांच करेगी और दोषियों को सज़ा दिलाने का काम करेगी.”वहीं फ़ेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाक़ात करने के बाद कहा, “हमने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से अपनी जो भी मांगे सामने रखी थीं, उनको दोबारा से बना कर हमने मंत्री जी को दिया है.”अविरल माथुर ने बताया, “उन्होंने (जेपी नड्डा) घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और यह माना है कि ये एक डॉक्टर्स के साथ कभी नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों के लिए सुरक्षित महौल बनाया जाएगा.मिली जानकारी के मुताबीक पुलिस ने CBI को डॉक्टर हत्याकांड का आरोपी सौंपा दिया है.
बता दें ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अस्पताल प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. RG कर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन सबूतों से छेड़छाड़ कर रहा है.दरअसल जिस जगह महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या हुई उसके नजदीक ही मरम्मत कार्य चल रहा है. विपक्षी पार्टियों भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर मरम्मत कार्य के बहाने सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है.