सी.एम.एस. छात्रों ने सुपर-30 के आनंद कुमार से सफलता के गुर सीखे।  

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर लखनऊ पधारे विश्व प्रसिद्ध ‘सुपर-30’ कोचिंग संस्थान के संस्थापक, पद्मश्री आनंद कुमार ने शुक्रवार को सी.एम.एस. छात्रों से व्यापक चर्चा-परिचर्चा की और उन्हें सफलता के मूलमंत्र बताते हुए जोरदार तरीके से उच्च सफलता के लिए प्रेरित किया। सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित इस परिचर्चा में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों ने आनंद कुमार को बड़े ध्यान से सुना व उनके विचारों से आगे बढ़ने की प्रेरणा ली।

इस अवसर पर आनंद कुमार ने भी छात्रों को निराश नहीं किया और उनके प्रत्येक सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। विदित हो कि बिहार की राजधानी पटना में स्थित ‘सुपर-30’ कोचिंग संस्थान देश ही नहीं अपितु विश्व का जाना-माना नाम है। जिसने अनेकों गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाकर उन्हें विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया है। आर्थिक व सामाजिक तौर पर पिछड़े किन्तु मेधा से भरपूर बच्चों को उच्च सफलता के लिए प्रेरित करने में आनंद कुमार ने अतुलनीय भूमिका निभाई है। जिसके लिए उन्हें पद्मश्री समेत कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

इस मौके पर छात्रों से सवांद करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि उत्साही होना जीवन में आगे बढ़ने का सबसे पहला संकेत है। बच्चे जब कुछ करने की ठान लेते हैं तो वह पूरा होता ही है। इसमें कोई संदेह नहीं है। बस जरूरत है कि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे चलकर इस देश व समाज की बागडोर आपको ही संभालनी है परन्तु यह समझना भी जरूरी है कि हर बड़े काम की शुरूआत छोटे स्तर पर ही होती है। छात्रों को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए आनंद ने कहा कि स्वयं में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करें और नई चीजों के प्रति खोजी दृष्टिकोण रखें।

आनंद कुमार ने आगे कहा कि जिस दिन आप स्वयं से पढ़ने की क्षमता विकसित कर लेंगे। उस दिन आपको सफलता के मंजिल पर पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। ‘हाउ’ एवं ‘व्हाई’ दो ऐसे शब्द हैं जो आपके पढ़ने की क्षमता को निखारने में महती भूमिका निभाते हैं। छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि तमाम संघर्षों व प्रतिकूलताओं के बावजूद अपने लक्ष्य पर टिक रहें।

इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने आनंद कुमार का हार्दिक स्वागत किया। डा. गाँधी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सब परमपिता परमात्मा की प्यारी संतान हैं। अतः समाजिक विकास में अपनी प्रतिभा, क्षमता व ऊर्जा का सदुपयोग करें। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. में पधारकर छात्रों से संवाद करने हेतु आनंद कुमार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया।

  • SM Zaidi

    Related Posts

    हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

    द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

    दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

    द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…