द लीडर हिंदी : भारी बारिश के कारण देश के तमाम हिस्सों का हाल बुरा बना हुआ है. तमाम जगहों पर लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाएं हो रही हैं. यूपी-बिहार में गंगा उफान पर हैं. यूपी के बलिया में गंगा खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं, वाराणसी में गुरुवार देर रात तक गंगा का जलस्तर 69 मीटर से ज्यादा हो गया. इससे 85 घाट डूब गए. घाट के किनारे के 500 मंदिर भी नदी में समा गए हैं.उधर, बिहार के पटना और बक्सर में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर है. यहां गंडक, बागमती और कोसी नदी भी उफान पर हैं. डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुताबीक पश्चिम चंपारण, सुपौल, नालंदा और गया जिलों की 4 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार (9 अगस्त) को 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है.
वही हिमाचल प्रदेश में बादल फटने (31 जुलाई) के 8 दिन बाद गुरुवार को 13 शव मिले. समेज में बादल फटने के बाद कई लोग लापता बताए गए थे. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान तेज बारिश के कारण 194 सड़कें वाहनों के लिए बंद पड़ी है. इनमें शिमला जिला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद हैं. प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान 98 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, जबकि 205 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस मानसून सीजन में 802 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है.
बता दें प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान 98 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, जबकि 205 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस मानसून सीजन में 802 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है.वही मौसम विभाग के मुताबीक अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है.https://theleaderhindi.com/this-mothers-love-overpowered-india-pakistan-enmity-neeraj-is-my-son-arshad-nadeem-is-our-son/