बरेली में बड़े डीजे की धूम और कांवड़ियों में तनातनी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में सावन के तीसरे सोमवार को भोले की भक्ति से लेकर तनातनी और नामवर बड़े डीजे भी धूम के दृश्य भी दिखाई दिए. बदायूं रोड से रामपुर रोड तक कांवड़ियों के हुजूम थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद आते रहे और मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते रहे. इस बीच बदायूं रोड पर चौबारी के दो अलग जातियों के जत्थों के बीच आपस में तनातनी भी हुई. बिनावर गांव के पास जत्थों की ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई. कहासुनी के बाद जातिगत टिप्पणी से विवाद बढ़ गया. धक्का-मुक्की के दौरान पुलिस बीच में आ गई. दो कांवड़ियों को पकड़ लिया. तब सभ्रांत लोगों ने दोनों गुटों के कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया. पुलिस ने दोनों जत्थों को आगे पास करा दिया. पकड़े गए कांवड़ियों को भी छोड़ दिया. इतने भर से बदायूं मार्ग पर जाम लग चुका था.

सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव ने फोर्स के साथ मशक़्क़त के बाद जाम खुलवाकर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकलवाया. कांवड़ लेने जाने के लिए कुछ इलाक़ों में बड़े और नामवर डीजे भी बुलाए गए थे. रात जब रावण डीजे सिटी स्टेशन मार्ग पर पहुंचा तो यहां भारी भीड़ दिखाई दी. फोर्स भी मुस्तैद रही. क़रीब एक घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. धड़कन, मोनू डीजे के साथ आरके, डेंजर और मौर्या डीजे की गूंज भी सड़कों पर सुनाई देती रही. बदायूं के कछला घाट से कांवड़ लाकर मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला शाम तक चलता रहा. कांवड़ मार्ग से लेकर मंदिरों तक भारी फोर्स दिखाई दिया.https://theleaderhindi.com/bangladesh-violence-became-more-fierce-than-before-know-who-expressed-disappointment-over-indias-statement-on-students-protest/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…