बरेली में कहां हुआ ज़ोरदार धमाका, चल रही खोजबीन

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में दोपहर 11 बजकर 36 मिनट पर ज़ोरदार धमाके की आवाज़ हुई. बिल्डिंग और घरों में लोहे के खिड़की दरवाज़े तक हिल गए. पेड़ों पर बैठी चिड़ियां, कबूतर आसमान की तरफ उड़ान भर गए. कुछ लोग चौंके तो बहुत से घबरा गए. सड़क पर थे तो रुक और घरों में से बाहर निकल आए. दुकानों में दुकानदार और ग्राहक भी एक-दूसरे से सवाल करने लगे कि क्या धमाके की आवाज़ सुनाई दी. सभी ने हां में सिर हिला दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज करके लोग कंफर्म करने में लगे हैं कि धमाका कहां और क्यों किया गया है. धमाके को लेकर इस वजह से ज़्यादा माथापच्ची की जा रही है, क्योंकि बरेली में कैंट एरिया होने के साथ आर्मी की कई बटालियन भी हैं. अभी साफ नहीं हो सका है कि धमाका कहां और क्यों हुआ है.https://theleaderhindi.com/rahul-gandhi-said-ed-is-planning-a-raid-against-me/

बता दें बरेली में अचानक आकाशीय धमाके की आवाज से सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे लोग ऑफिस के बाहर आकर खड़े हो गए तो वही रोड से गुजरने वाले राहगीर भी गाड़ी को साइड से खड़ा करके एक दूसरे से गुफ्तगू करने लगे. वही कोई भी आवाज सुनकर फाइटर जेट की बता रहा है तो कोई आर्मी से रेसक्यों करने की बात कह रहा है.थाना कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइंस स्थित आवाज से रोड पर कुछ मिनट के लिए सन्नाटा छा गया. तो वही लोग सोचने को मजबूर हो गए ऐसा धमाका पहली बार सुनने की बात करते नजर आए.वही कुछ लोगों ने आर्मी के फाइटर जेट की आवाज जैसी बात भी कहीं.आकाशी बिजली की आवास बताई.


Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…