बरेली में सिर काटकर बच्ची की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में छह साल की मासूम बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक देने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बच्ची का धड़ और सिर अलग था.मामला फरीदपुर का है.जहां सिर काटकर हत्या करने के बाद छह वर्षीय बच्ची का शव पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. बच्ची का सिर शव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला. पुलिस दुष्कर्म और बलि देने समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.वही फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.बता दें बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्ची ने जींस और सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी. शव से दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े पड़ चुके थे.पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सूचना भेज कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. सीओ गौरव सिंह ने बताया कि शव कई दिन पुराना है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी.बच्ची की पहचान की कोशिश की जा रही है.आपको बतादें सोमवार दोपहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पूर्व दिशा में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में सड़ी गली अवस्था में एक बच्ची का शव पड़ा मिलने से होश उड़ गए.वही सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाई.शव कई दिन पुराना लग रहा था, जिसका धड़ से सिर जुदा था.लोगों के बीच चर्चा थी कि हो सकता है कि बच्ची के साथ कोई गलत कृत्य कर उसकी हत्या की गई हो और घटना को आत्महत्या दिखाने को शव रेल लाइन किनारे डाल दिया होगा.

वही इस पूरे मामले पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने हत्या की आशंका से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि बच्ची का सात से आठ दिन पुराना शव मिला है. लग रहा है कि बच्ची की मौत ट्रेन से कटकर हुई होगी. या किसी जानवर ने मृत बच्ची का शव खींचा हो, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हुई हो. मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ पाएगी.https://theleaderhindi.com/85-year-old-woman-raped-and-died-in-bareilly/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…