बरेली में हैवानियत की हदें पार, घर में घुसकर 85 साल की महिला से दुष्कर्म, मौत

0
49

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में ऐसा अपराध हुआ, जो चौंकाने और ग़ुस्सा दिलाने वाला है. सचेत भी करता है कि नशे की हालत में इंसान के गिरने की कोई सीमा तय नहीं की जा सकती. हाफ़िज़गंज थाने के इलाक़े में गुज़रे दिन 85 साल की घर में अकेली और बीमार महिला के एक साथ एक 35 साल के युवक ने हैवानियत की. वो ऐसा करते देख लिया गया और उसे पकड़ भी लिया. तब वो नशे की हालत में था. सूचना पर पुलिस घबरा गई. इसलिए कि दुष्कर्म का आरोपी युवक दूसरे संप्रदाय का है. महिला के परिजनों को कड़ी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया. ख़ैर वो शांत हो गए और कोई बवाल नहीं हुआ लेकिन दुष्कर्म के बाद बुज़ुर्ग महिला की मौत कई सवाल खड़े कर गई. दौरान-ए-दुष्कर्म किसी महिला की मौत होने का मामला अब से पहले संज्ञान में नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल बना दिया गया है.

रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. द लीडर हिंदी ने इसे लेकर बरेली के प्रमुख चिकित्सक डॉ. नसरुद्दीन से बात की. उनका भी कहना है कि दुष्कर्म से मौत नहीं हो सकती. दो कारण हो सकते हैं. एक यह कि महिला के चीख़ने के डर से उनका नाक और मुंह हाथ से दबा दिया गया हो. दम घुटने से महिला की जान जा सकती है या फिर बुज़ुर्ग महिला को वारदात से सदमा पहुंचा, गिल्टी फ़ील हुई, हार्ट बीट बढ़ी तो हार्ट अटैक पड़ सकता है. अब संभावनाओं के बीच सच क्या है, यह दोपहर तक सामने आ जाएगा. डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है.