हाथरस कांंड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर सहित दो अन्य गिरफ्तार

0
53

द लीडर हिंदी: दो जुलाई को हुए हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. ताजा खबर के मुताबीक पुलिस ने हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.दो अन्य को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि सत्संग के मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर जो मुख्य अभियुक्त हैं, उनके साथ दो अन्य लोगों रामप्रकाश शाक्य और संजू यादव को गिरफ़्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि भगदड़ हादसे के बाद पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इस घटना के मुख्य अभियुक्त देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार को देर शाम दिल्ली के नजफ़गढ़ इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया था.मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के बाद शनिवार को उनका मेडिकल एग्ज़ामिनेशन कराया गया. साथ ही पुलिस कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग करेगी.हाथरस के सिकंद्रारऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुग़लगढ़ी गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि उर्फ़ ‘भोले बाबा’ का सत्संग हुआ था जिसके बाद मची भगदड़ में 125 लोगों की मौत हुई थी.