दहल उठा नाइजीरिया, आत्मघाती हमलों से 18 लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : नाइजीरिया में एक बार फिर से आत्मघाती हमले से दिल दहल उठा है.यहां सड़कों पर मातम छा गया है.एक के बाद एक हुए इस आत्मघाती हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं.बतादें नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी बोर्नो प्रांत में एक के बाद एक हुए विस्फ़ोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है. प्रशासन ने कहा है कि शनिवार को 18 मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें बच्चे, वयस्क और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.कुछ स्थानीय मीडिया में हताहतों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है.बता दें पहला हमला पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में हुआ है. वहीं दूसरा आत्मघाती हमला बॉर्डर इलाका कैमरून में हुआ है नाइजीरिया के अख़बारों में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

वही अधिकारियों के अनुसार शनिवार को संदिग्ध रूप से एक शादी समारोह में हुए विस्फ़ोटों में छह लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.सरकारी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि एक शादी समारोह, अंतिम संस्कार के दौरान और ग्वोज़ा क़स्बे में एक अस्पताल में संदिग्ध आत्मघाती विस्फ़ोट हुए हैं.बोर्नो प्रांत पिछले 15 सालों से बोको हरम इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष का केंद्र रहा है, जिसकी वजह से 40 हजार लोग मारे जा चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.वही पुलिस प्रवक्ता के मुतीबीक ग्वोजा शहर में हुए तीन धमाकों में से एक में, एक महिला हमलावर ने अपनी पीठ पर एक बच्चे को बांधकर एक शादी समारोह के बीच में विस्फोट कर दिया.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…