बरेली में पकड़ी बदमाश कंपनी, बनाते थे फर्जी आधार, आयुष्मान

द लीडर हिंदी: यूपी की बरेली पुलिस ने इंटेलीजेंस एजेंसी के इनपुट पर एक ऐसी बदमाश कंपनी पकड़ी है. जो चंद मिनटाें में फर्जी आधार कार्ड से लेकर आयुष्मान कार्ड तक तैयार कर देती थी. इन जाली दस्तावेजों की मदद से करोड़ों रुपये की हेरफेर की जा रही थी. हवाला के पैसों को ब्लैक से व्हाइट किया जाता था. वहीं, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करके एलआईसी और पीएफ फंड का पैसा हड़प लिया जाता था. बदमाश कंपनी के पकड़े गए आरोपियों के नाम अविनाश यादव, सुशील, साजिद, बबलू कश्यप और अनुज बजाज है. सभी फरीदपुर और बिथरीचैनपुर के रहने वाले हैं.

आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 4 प्रिंटर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आई स्कैनर, 11 डेबिट कार्ड, 3 क्रेडिट कार्ड, सवा लाख कैश, 57 आधार कार्ड, 4 आयुष्मान कार्ड, 5 थंब क्लोन समेत भारी फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद हुआ है. सीअो सिटी पंकज श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बदमाश कंपनी के काले कारनामों का खुलासा किया तो हर कोई उनकी करतूत जानकार हैरान रह गया. आइये आपको भी दिखाते हैं कि कैसे ये बदमाश कंपनी जाली दस्तावेज तैयार करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर रही थी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…