8 जून को तीसरी बार PM पद की शपथ ले सकते हैं मोदी, पीएम आवास पर मीटिंग शुरू

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है. देश में एक बार फिर सरकार बनने की तैयारियां शुरू हो गई है.प्रधानमंत्री मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जिसको लेकर सबसे बड़े दल NDA की पहली बैठक पीएम आवास पर शुरू हो गई है. इसमें सरकार बनाने से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं.वही ऐसा कहा जा रहा है कि आज ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है.

बता दें इस मीटिंग में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं.

बतातें नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. NDA के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है. जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि 7 जून को सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी सांसदों की बैठक होगी.https://theleaderhindi.com/the-prime-minister-submitted-his-resignation-along-with-the-council-of-ministers-to-the-president-said-this/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…