द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव आज अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है.सातवें और अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा.
गोरखपुर के लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 44.69 मतदान
विधानसभा वोट प्रतिशत
गोरखपुर शहर- 38.46
गोरखपुर ग्रामीण- 44.50
सहजनवा- 46.73
कैंपियरगंज- 45.08
पिपराइच– 49.81
वाराणसी में 3.00 बजे तक मतदान प्रतिशत
वाराणसी लोकसभा- 47.86
वाराणसी उत्तरी- 47.36
वाराणसी दक्षिणी- 46.21
वाराणसी कैंट- 44.22
रोहनिया- 49.79
सेवापुरी- 52.53
चंदौली लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 01 से 03 बजे तक मतदान प्रतिशत
380 मुगलसराय- 47.97
381 सकलडीहा- 50.67
382 सैयदराजा- 50.59
385 अजगरा- 54.54
386 शिवपुर- 52.11
कुल योग- 51.00 प्रतिशत
गाजीपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विधानसभावार मतदान प्रतिशत दोपहर 03:00 बजे तक
जखनिया 46.38 %
सैदपुर 47.04 %
गाज़ीपुर 47.6 %
जंगीपुर 46.46 %
ज़मानिया 43.08 %
कुल योग 46.05 %