लोकसभा चुनाव 2024: जानिए यूपी में 3 बजे तक का वोटिंग ग्राफ

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव आज अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है.सातवें और अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा.

गोरखपुर के लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 44.69 मतदान

विधानसभा वोट प्रतिशत

गोरखपुर शहर- 38.46

गोरखपुर ग्रामीण- 44.50

सहजनवा- 46.73

कैंपियरगंज- 45.08

पिपराइच– 49.81

वाराणसी में 3.00 बजे तक मतदान प्रतिशत

वाराणसी लोकसभा- 47.86

वाराणसी उत्तरी- 47.36

वाराणसी दक्षिणी- 46.21

वाराणसी कैंट- 44.22

रोहनिया- 49.79

सेवापुरी- 52.53

चंदौली लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 01 से 03 बजे तक मतदान प्रतिशत

380 मुगलसराय- 47.97

381 सकलडीहा- 50.67

382 सैयदराजा- 50.59

385 अजगरा- 54.54

386 शिवपुर- 52.11

कुल योग- 51.00 प्रतिशत

गाजीपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में विधानसभावार मतदान प्रतिशत दोपहर 03:00 बजे तक

जखनिया 46.38 %

सैदपुर 47.04 %

गाज़ीपुर 47.6 %

जंगीपुर 46.46 %

ज़मानिया 43.08 %

कुल योग 46.05 %

https://theleaderhindi.com/in-the-last-phase-voting-continues-on-57-seats-in-8-states-himachal-recorded-the-highest-voter-turnout-of-48-63-percent/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।