द लीडर हिंदी: लोकसभा के पाँचवें चरण के लिए वोटिंग 20 मई को यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. आज 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग डाले जा रहे है.इसमें कुल 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वोटिंग हो रही है. पाँचवें चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज मैदान में हैं.वही मायानगरी मुंबई की बात करे तो यहां लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. दोपहर एक बजे तक 27.78% हुई है.
बतादें सुबह से ही पोलिंग बूथों पर फिल्मी सितारों का मेला लगा दिखाई दिया.रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और तब्बू जैसी फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया.वही आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मतदार केंद्र में स्पॉट हुए. दोनों ने वोट डालने के बाद मीडिया को पोज भी दिया और फैंस से मतदान करने की अपील भी की.इसके साथ ही इमरान हाशमी ने भी आज वोट देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की.इसके अलावा मनोज बाजपेयी भी अपनी पत्नी के साथ मतदानकेंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला.बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की.
वहीं, संजू बाबा यानी संजय दत्त को भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी नई गाड़ी में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची हैं. इस दौरान उनकी मां और बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं. वहीं, अभिनेता ,ऋतिक रोशन भी पिता राकेश रोशन के साथ सहित कई अभिनेता वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.इसके साथ ही गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.इस मौके पर शबाना आज़मी ने कहा कि मतदान एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और हर नागरिक का अधिकार है. सभी को वोट डालना चाहिए.
इसके साथ ही अक्षय कुमार ने जुहू में मतदान करने के बाद कहा, ”मैं अपने भारत को विकसित व मजबूत बनाना चाहता हूं और अपना वोट डालते हुए मैंने यह बात अपने दिमाग में रखी.