हज 2024: बरेली में हजयात्रियों का जंक्शन पर इस्तक़बाल कर किया गया रुखसत

0
67

द लीडर हिंदी: इस साल, 2024 के हज के लिए दुनियाभर से मुसलमानों का सऊदी अरब पहुंचना शुरू हो चुका है.हज यात्रा की शुरुआत 26 मई से 01 जून 2024 तक संभावित है.इसी के मद्दे नजर यूपी के जिला बरेली में हजयात्रियों की रवानगी का सिलसिला जारी है .इसी कड़ी में आज बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस से बड़ी सँख्या में बरेली के आजमीन लखनऊ हज हाऊस के लिये रवाना हुए. इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी के नेतृत्व में आजमीन ए हज का इस्तक़बाल किया गया. इसके साथ ही बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई.अनीस अहमद ख़ाँ ने सभी हजयात्रियों को गले मिलकर मुबारकबाद दी. बरेली हज सेवा समिति के ट्रेनर हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी भी हज यात्रा के लिये रवाना हो गये .

वह मदीने शरीफ़ व मक्का शरीफ पहुँचकर आजमीन की खिदमात करेंगे.बता दें जंक्शन से जाने वाले हजयात्रियों में ठिरिया निजवत ख़ाँ की रिज़वाना ख़ानम, आज़म नगर के मो. सिराज कुरैशी राजू,इमराना कुरैशी, ठिरिया से बेबी नसरीन,फ़िरोज़ खान,मुस्तफा रज़ा ख़ाँ, लियाकत अली खान,साजदा परवीन,मेराज अली खां, फर्मिदा ख़ानम,अफ़रोज़ खान,पदारत पुर से मय्युम खान आदि आजमीन लखनऊ हज हाउस के लिये रवाना हुए. इनकी फ्लाइट 17 मई की है. आजमीन ए हज का इस्तक़बाल करते हुए पम्मी ख़ाँ वारसी ने हजयात्रियों से वार्ता कर सफर ए हज की मुबारकबाद दी. साथ ही मदीने शरीफ पहुँचकर आक़ा को हमारा सलाम कहना और मक्का शरीफ और मदीने शरीफ में खुसूसी दुआओ में मुल्क व आवाम की सलामती,तरक़्क़ी, क़ामयाबी,आपसी प्रेम भाईचारे के लिये दुआ करने को कहा.

बतादें इस्तक़बालिया प्रोग्राम में पम्मी खान वारसी,हाजी ई अनीस अहमद ख़ाँ, हाजी अज़ीम हसन,हाजी यासीन कुरैशी, हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,हाजी उवैस ख़ाँ,नजमुल एसआई खान,अहमद उल्लाह वारसी,मोहम्मद एजाज़ आदि मौजूद रहे.