द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच रामपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया है .इधर सपा ने फतेहपुर और कैसरगंज से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. उधर रामपुर में फैमली भूचाल आ गया. दरअसल रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ आगरा निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की है.महिला ने आरोप लगाया कि नदवी ने उससे धोखे से शादी की. इसके बाद उसे घर से निकाल दिया है.बता दें चुनावी हलफनामे में उन्होंने पांचवीं पत्नी का जिक्र किया है.वही नदवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुतबीक मोहिब्बुल्लाह के खिलाफ एक महिला ने आगरा के डीसीपी सिटी को तहरीर दी है. आरोप लगाया कि प्रत्याशी ने उससे निकाह किया. मगर, कुछ दिन बाद उसे घर से निकाल दिया.अब प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग में लगाए अपने हलफनामे में पांचवीं पत्नी का नाम लिखा है.बता दें पीड़िता ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई. वही मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है. शहीद नगर निवासी रुमाना परवीन बृहस्पतिवार को डीसीपी सिटी ऑफिस आईं थीं.
उन्होंने बताया कि उनका निकाह 22 अक्तूबर 2012 को मोहिब्बुल्लाह से हुआ था.वह मूलरूप से रामपुर के तहसील स्वार स्थित गांव रजानगर के रहने वाले हैं. वर्तमान में जामा मस्जिद, पार्लियामेंट हाउस 5 रेसकोर्स रोड नई दिल्ली में रहे हैं. पति और ससुराली दहेज से खुश नहीं थे. ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जाने लगा. 19 अप्रैल 2015 को उसे घर से निकाल दिया. वह मायके में रह रही है. उसके एक बेटा अहमद अमीन है. उन्हें निकाह के कुछ दिन बाद पता चला कि मोहिब्बुल्लाह ने पहले से 3 निकाह कर रखे थे.