द लीडर हिंदी : भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ईद को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.इस बीच सोमवार को सऊदी अरब में शव्वाल का चांद नहीं दिखा है. ऐसे में मंगलवार को भी रोजा रखा गया और आज चांद के दीदार की कोशिश की जाएगी. सऊदी अरब में बुधवार 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.सऊदी अरब में 8 अप्रैल की शाम को शव्वाल का चांद नजर नहीं आया. ऐसे में आज 9 अप्रैल मंगलवार की शाम को चांद नजर आ सकता है. अगर आज चांद नजर आता है तो ईद अगले दिन यानी 10 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी.
12 मार्च, 2024 से शुरू हुआ था रमज़ान
बतादें चांद नजर आने के बाद सऊदी अरब समेत संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, मिस्र, तुर्की, ईरान, यूनाइटेड किंगडम और मध्य पूर्व और पश्चिम देशों में 10 अप्रैल, 2024 को ईद मनाई जाएगी. 8 अप्रैल को चांद नजर नहीं आया है ऐसे में रमजान का महीना इस बार पूरे 30 दिनों का होगा. इस साल 12 मार्च, 2024 से रोजा रखना शुरू हुआ था.
भारत में कब मनाई जाएगी ईद
बता दें रमजान का मुकद्दस महीना रूखसत की दहलीज पर खड़ा है. ऐसेे में सभी को ईद के चांद के निकलने का इंतजार है.बात करे भारत की तो यहां 09 अप्रैल, 2024 को शाम के समय चांद दिखता है तो ईद अगले दिन यानी बुधवार 10 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी. अगर इस दिन भी चांद नहीं नजर आता है तो भारत समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों में मुसलमान अगले दिन भी उपवास या रोजा रखेंगे. फिर 10 अप्रैल दिन बुधवार को इफ्तार के बाद चांद नजर आएगा और ईद गुरुवार यानी 11 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
आपको बता दें रमजान के पाक महीने में इस्लाम को मानने वाले लोग सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक रोजा रखते हैं. इस दौरान वे न तो कुछ खाते हैं और ना ही पानी पीते हैं. रमजान के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है.भारत में भी रमजान के दौरान इफ्तार को लेकर खास प्रॉग्राम आयोजित किए जाते हैं. इन आयोजनों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते हैं.बता दें आज 29वां रोजा है. सभी को ईद का बेसब्री से इंतजार है.