द लीडर हिंदी : वो मुख़्तार अंसारी, जिस नाम के आगे मुक़दमों की लंबी फेहरिस्त लेकिन ग़रीबों में मसीहा-हमदर्द की पहचान. पिता सुब्हानउल्लाह अंसारी राजनेता, दादा मुख़्तार अहमद अंसारी फ्रीडम फ़ाइटर, महात्मा गांधी के सहयोगी और कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी तक विरजामान होने वाली बेमिसाल शख़्सियत. नाना ब्रिगेडियर मुहम्मद उसमान जिन्हें जंग में वीरता के लिए परमवीर चक्र से नवाज़ा गया. चाचा हामिद अंसारी भारत के उपराष्ट्रपति. इसी परिवार के शौक़त उल्लाह अंसारी ओडिसा के राज्यपाल और न्यायमूर्ति आसिफ़ अंसारी हाईकोर्ट के जज रहे. इस बेहद सम्मानित परिवार के चश्मो चिराग़ मुख़्तार अंसारी ख़ुद पोस्ट ग्रेजुएट बेटा अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग का इंटरनेशनल खिलाड़ी. राष्ट्रीय चैंपियन. ऐसे ख़ानदान का फ़रज़ंद आख़िर क्यों जराइम की दुनिया का ख़ौफ़नाक चेहरा बना…
क्या AIMIM में खड़ी हो गई सेकेंड लाइन…? Tiranga Yatra | Mumbai | Imtiaz jaleel | Asaduddin Owaisi
द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र में नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी के बाद से माहौल बना हुआ था. जिस तरह से मुख़ालेफ़त में आवाज़ें उठ रही थीं. सरकारी गलियारों से रामगिरि…