द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. परिवार वालों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.भोजीपुरा रतना चुन्नीलाल गांव में शनिवार रात महिला की मौत से कोहराम मच गया. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उत्तराखंड की किच्छा क्षेत्र के कटरा चौकी निवासी हसन अली ने बताया चार साल पहले बहन जुबेदा (26) की शादी थाना भोजीपुरा के रतना चुन्नीलाल गांव में की थी.
जुबेदा का पति दहेज में कार, तीन लाख रुपये की मांग करता था. विरोध करने पर जुबेदा के साथ मारपीट करता था. हसन अली ने आरोप लगाया कि दहेज में मांग पूरी न होने पर आरोपी ने कल शनिवार देर रात उनकी बहन को जहर देकर हत्या कर दी .जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही आरोपी पति और ससुराल वाले फरार हो गए. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने तहरीर दी है.इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/maulana-tauqeer-razas-health-deteriorated-at-night-doctors-advised-rest/