द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के बरेली से पिछले कई महीनों से लव जिहाद के मामला सामने आ रहे है. इस बार मामला थोड़ा अलग जादू टोने से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल कोरियर कंपनी में काम करने वाले मढ़ीनाथ के युवक को मुस्लिम महिला ने जादू टोना करके प्रेम जाल में फंसा लिया. थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार को मां ने बेटे को जल्द बरामद करने की मांग लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई. मढ़ीनाथ निवासी महिला ने बताया कि उनका 21 साल का बेटा शादी शुदा है. उसका एक बच्चा भी है.
वह कोरियर का काम करता था. इस दौरान मठलक्ष्मीपुर की 45 साल की मुस्लिम महिला के घर कई बार पार्सल देने गया था. इस दौरान महिला से उसकी जान पहचान हो गई. महिला ने उनके बेटे को जादू टोना करके अपने वश में कर प्रेम जाल में फंसा लिया. युवक की मां का आरोप है कि आरोपी महिला के कहने पर बेटा घर से जेवर और नकदी भी साथ ले गया है.
थाना पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.वही आज मंगलवार को महिला अपनी पुत्रवधू के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. महिला ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने धमकी भी दी है. जिस वजह से पूरा परिवार डरा सहमा है. एसएसपी से बेटे की जान का खतरा जताते हुए बेटे को जल्द बरामद करने की मांग की है.