द लीडर हिंदी : आज लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है. अब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई है.कांग्रेस के साथ 35 साल का सफर खत्म कर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से हाथ छुड़ाकर अजय कपूर ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है.बता दें कि अजय कपूर की गिनती यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. अजय कपूर खुद तीन बार विधायक रहे. अजय कपूर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते थे. बता दें पूर्व कांग्रेस नेता अजय कपूर 2002 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद लगातार तीन चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की थी. वह 2002 से 2017 तक विधायक रहे हैं.
अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनका नाम कानपुर से बीजेपी के उम्मीदवारों की रेस में भी चल रहा है. आगामी चुनाव में पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है.मिली जानकारी के मुताबीक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के सह प्रभारी अजय कपूर ने आज पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का साथ थाम लिया.बता दें अजय कपूर यूपी में कांग्रेस के बड़ा चेहरा थे.
2002 से 2017 तक विधायक रहे अजय कपूर
किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में अजय कपूर का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस को बड़ा दे गया. कांग्रेस उन्हें कानपुर से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाना चाहती थी. अजय कपूर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार हैं.
बड़े उद्योगपति भी हैं. 2002 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद लगातार तीन चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की थी. वह 2002 से 2017 तक विधायक रहे हैं.अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर और किदवई नगर सीट से विधायक रह चुके हैं.
बीजेपी लगातार कांग्रेस में सेंध लगाती दिखाई दे रही है. उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन को कई टूकड़ों में बांट दिया.जिसको लेकर कांग्रेस को बड़ी कीमत 2024 में चुकानी पढ़ सकती है.वही अगर अजय कपूर की बात करें तो अजय कपूर, तीन बार के विधायक रहे है और लगातार चुनाव भी लड़ते आए हैं.
ऐसे में वह बीजेपी में भी पूरी कोशिश करेंगे की उन्हें कोई मजबूत जगह मिले. ऐसे में अजय कपूर के भाजपा में आने से भाजपाइयों में जहां पार्टी का कुनबा बढ़ने की खुशी है. वहीं पर पार्टी के जो लोग आने वाले समय में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके अंदर कस मकस भी है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/delhi-cms-sharp-attack-on-caa-says-bjp-is-preparing-its-vote-bank/