द लीडर हिंदी : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है.काठगोदाम-हल्द्वानी से अमृतसर के लिए ट्रेन का संचालन होगा. अब उत्तराखंड के काठगोदाम से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन चलेगी. रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस दौरान सीएम धामी ने पीएम और रेल मंत्री का आभार जताया.बता दें आज केंद्र ने दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन चलाने के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
वही उत्तराखंड सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक रेल मंत्रालय ने एक पत्र के जरिये इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में कहा गया गया है,” मुख्यमंत्री ने विगत 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था.जिसको मंजूर कर लिया गया है.
रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि इस रेल के चलने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी.
बता दें कि काठगोदाम से करीब 15 रेल गाड़ियों का संचालन किया जाता है. सबसे ज्यादा गाड़ियां दिल्ली और देहरादून के लिए है. वही अमृतसर जाने के लिए लोगों को दूसरी ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता था और अब इस परेशानी का हल निकाल दिया गया है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को लंबे वक्त से इस ट्रेन का इंतजार था. हरी झंडी मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि ट्रेन की टाइमिंग को लेकर नया अपडेट जल्द आएगा.