बिहार के वैशाली में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत, जल लेने पहलेजा घाट जा रहे थे सभी…

0
32

द लीडर हिंदी: आज सावन का तीसरा सोमवार है.भोले के भक्त नाचते-झूमते सड़कों पर निकल पड़े है. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने की खबर मिली है. करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.ये हादसा बिहार के वैशाली जिले के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में हुआ. जहां हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई. ये सभी एक वाहन पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे थे. सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने एक हिंदी वेबसाइ को बताया है कि करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है.उन्होंने बताया कि रविवार रात 10:45 बजे के आस पास की घटना है. दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सुल्तानपुर गांव के पास गाड़ी पर हाईटेंशन तार गिर जाने के कारण कांवड़ियों की मौत हुई है.

वही पुलिस उपाधीक्षक (सदर) ओम प्रकाश ने बताया कि सभी मृतक सुल्तानपुर गांव के ही रहने वाले थे. ये सावन महीने में हर रविवार को निकलते थे. ऐसा ही 4 अगस्त को किया और रात करीब 12 बजे सभी लोग पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और हरिहरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने निकले थे. तभी यह घटना घटी.वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद तत्काल बिजली कार्यालय को फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.https://theleaderhindi.com/big-djs-fanfare-in-bareilly-and-tension-among-kanwariyas/