द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में पिछले 24 घंटे में सड़क हादसों और वारदातों में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
बारादरी के डोहरा में पांचवीं के छात्र का शव पेड़ से लटकता मिला तो नबावगंज में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला.
इसके अलावा सड़क हादसों में 4 की जान चली गई. अब पढ़िए खबरे विस्तार से.
पेड़ पर लटकता मिला छात्र का शव
थाना भुता निवासी राजू का बेटा दीपांशु (12) अपनी दादी तारावती के पास थाना बारादरी के डोहरा में किराए के मकान में रहता था. वह कक्षा पांच का छात्र था। दीपांशु गुरुवार को अचानक लापता हो गया. देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार सुबह नहर के पास शहतूत के पेड़ पर उसका शव लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
चाकू से गोदकर युवक की हत्या
थाना नवाबगंज के कुण्डरा कोठी निवासी शिशुपाल ने बताया कि उनका भतीजा बबलू 6 दिसंबर से लापता था. परिजनों ने बब्लू की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस बीच उसकी बाइक दूसरे गांव में गिरवीं मिली. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि नन्हे और पानसेवक ने हत्या करने के बाद उसकी बाइक और मोबाइल को गिरवी रखा था. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की तो सारा राज खुल गया. नन्हें ही बब्लू को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था. पहले उसने बब्लू को शराब पिलाई और फिर गन्ने के खेत में ले जाकर अपने साथी पानसेवक के साथ मिलकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में छिपा दिया. पुलिस ने नन्हे को गिरफ्तार कर शव और आलाकत्ल हथियार बरामद कर लिया है।
फैक्ट्री से लौटते वक्त वाहन ने रौंदा, 2 की मौत
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सुहड़ा निवासी 36 वर्षीय अहिबरन के रिश्तेदार ने बताया कि परसाखेड़ा फैक्ट्री से काम करके अहिबरन और प्रमोद बाइक से गुरुवार देर रात घर को लौट रहे थे, तभी टुलिया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की सूचना दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर वाहन की तलाश में जुटी है.
बरात उठने से पहले दूल्हे के भाई को रौंदा
भमोरा थाना क्षेत्र के गांव कमुआ निवासी 18 वर्षीय आकाश के भाई ने बताया कि बड़े भाई अर्जुन की बरात बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला गई थी. बरात की तैयारी चल रही थी. आकाश रिश्तेदारों के साथ रोड किनारे खड़ा हुआ था. तभी बदायूं की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने आकाश को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आकाश की मौत से परिवार में खुशियाें के बीच मातम छा गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
शादी से लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर, 1 की मौत
आंवला थाना क्षेत्र के गांव कटसारी निवासी नन्हें गुरुवार को पुष्पेन्द्र दिवाकर, सतेन्द्र दिवाकर और एक बच्चे के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने गए था। रात 11 बजे चारों लोग एक ही बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही नन्हें की बाइक बिकट गांव में ईंट भट्टे के पास पहुंची, तभी टैक्कर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुष्पेन्द्र दिवाकर, सत्येन्द्र दिवाकर और बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर टैक्कर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया।