तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक,सीएम ने किया ये ऐलान

0
23

द लीडर हिंदी: तमिलनाडु में इनदिनों मातम पसरा हुआ है. यहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई है. इस मामले में तमिनलाडु सरकार सख्त एक्शन ले रही है.बता दें कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी. कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को हुई घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं. शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी.

पुलिस ने इस मामले में के कन्नुकुट्टी (49) समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कन्नुकुट्‌टी के पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है. कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं.वही पुलिस के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी.घटना के बाद राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर-SP को हटा दिया है. इनकी जगह एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया है.

कल मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई
आपको बताते चले कि AIADMK के वकीलों ने मद्रास हाईकोर्ट से कल्लाकुरिची मामले पर तत्काल सुनवाई करने की अपील की. जस्टिस डी कृष्णकुमार और के कुमारेश बाबू की बेंच 21 जून को इस पर सुनवाई करेगी.

वही मुख्यमंत्री ने केस की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बी गोकुलदास की अध्यक्षता में आयोग बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है.बता दें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है.उन्होंने कहा, कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी था.https://theleaderhindi.com/akhilesh-yadav-said-on-the-cancellation-of-ugc-net-exam-paper-mafia-is-heavily-rigging-under-bjp-rule/