चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी की पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशी, अखिलेश से नहीं हो पाया था गठबंधन 

0
287

द लीडर | आज़ाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने आज 33 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. वहीं चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने एलान किया कि वो पार्टी के कहने पर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ गोरखपुर से लड़ने को तैयार हैं. वहीं, आजाद समाज पार्टी अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, ओपी राजभर, स्वामीप्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

अखिलेश से नहीं हो पाया था गठबंधन 

चंदशेखर इससे पहले बीते कई दिनों से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से गठबंधन करने की रणनीति बना रहे थे. मगर दोनों नेताओं के बीच में बात बन न सकी. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद चंद्रशेखर ने कांग्रेस के साथ भी हाथ मिलाने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्होंने इस बारे में खुलकर कोई भी बयान नहीं दिया था. मगर गठबंधन की दाल वहां भी नहीं गली.


यह भी पढ़े –INS रणवीर में धमाका, तीन जवान शहीद, 11 घायल : जांच के दिए गए आदेश


फिलहाल यहां घोषित हुए प्रत्याशी

आजाद समाज पार्टी ने शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्धनगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, हाथरस की तीन, मथुरा की पांच और आगरा की नौ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.

इशारों-इशारों में अखिलेश पर हमलावर

यूपी चुनाव के लिए चंद्रशेखर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से दो बार मिले थे. दोनों के बीच गठबंधन पर बात हुई थी. लेकिन बाद में बात नहीं बनी. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को दलित वोट चाहिए लेकिन दलित नेता नहीं चाहिए. वहीं अखिलेश ने कहा था कि गठबंधन में भीम आर्मी को दो सीटें दी जा रही थीं, इसपर चंद्रेशेखर राजी भी हो गए थे, लेकिन फिर उनके (चंद्रशेखर) पास किसी किसी का फोन आया, जिसके बाद वह पलट गए. अखिलेश ने इसे साजिश बताया था.

मायावती के वोट बैंक पर असर 

उनकी फैन फॉलोइंग में दलित समुदाय से आने वाले युवाओं की अधिकता बताई जाती है. ऐसे में जब मायावती की बसपा पार्टी अपना वजूद बचाने की जुगत कर रही हो उस जद्दोजहद में चंद्रशेखर की यह चुनावी पहल उन्हें काफी नुकसान दे सकती है क्योंकि मायावती भी दलितों और अल्पसंख्यकों के वोट बैंक की राजनीति करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में साल 2022 का यह महासमर काफी रोचक होने वाला है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here