सोनीपत : शहर की एक महिला ने एटलस रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के 25 लाख रुपये हड़प लिए। बैंक की तकनीकी गड़बड़ी से महिला के खाते में 31 लाख रुपये जमा हो गए थे। जब उनसे रुपये वापस मांगे तो छह लाख ही वापस किए। बाकी रुपये उसने खाते से निकाल लिए। अब रुपये वापस मांगने पर वह बैंक के अधिकारियों को धमकी दे रही है। एसडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एटलस रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर पवन कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि अशोक नगर की रहने वाली श्वेता पाठक का उनके बैंक में खाता है। 28 मई 2022 को उनके खाते में मात्र नौ हजार रुपये ही थे। 29 मई की रात को एक तकनीकी खराबी के कारण कुछ ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपयों की धनराशि अतिरिक्त जमा दिखने लगी। यह धनराशि या तो बैंक की थी, या फिर थी ही नहीं। गलत एंट्री होने से खातों में भारी-भरकम रकम दिखने लगी।
इस तरह से दर्जनों ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये की अतिरिक्त धनराशि जमा हो गई। इसी क्रम में श्वेता पाठक के खाते में भी 31 लाख रुपये जमा हो गए। सिस्टम में गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं के खातों में गलती से जमा हुई धनराशि की निकासी पर रोक नहीं लगाई जा सकी। जांच करने पर ऐसे ग्राहकों का पता लगाया गया, जिनके खाते में बैलेंस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बढ़ गया था। 29 मई 2022 की सुबह सिस्टम पैच अपग्रेड के बाद धनराशि खाते में बढ़े हुए शेष राशि की पहचान कर ली गई। बैंक ने उपभोक्ताओं के खातों में पहले की धनराशि और गलती से जमा हुई धनराशि की छंटनी करके इसको अलग-अलग कर लिया। महिला ग्राहक श्वेता के खाते में अनजाने में बढ़ी हुई धनराशि के बारे में पता चलने पर उसको नोटिस देकर रिकवरी के प्रयास किए गए।
बैंक का कहना है कि उपभोक्ता ने स्वीकार किया कि उसने अपने बैंक खाते में गलत तरीके से जमा की गई राशि में से 25 लाख रुपए की राशि एक ही दिन में निकाल ली। उसने छह लाख रुपए की राशि बैंक को लौटा दी। बैंक मैनेजर ने बताया कि श्वेता ने रुपये वापस करने को लगातार टालना शुरू कर दिया। अब उसने बैंक अधिकारियों को ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। बैंक मैनेजर का कहना है कि आरोपित को पता था कि उसके खाते में जो धनराशि जमा हुई है, वह उसकी नहीं है। न ही कोई ऐसा साधन था, जिससे कि 31 लाख रुपए खाते में आए जाते हों। उसे भली भांति पता था कि गलती से यह किसी और की धनराशि उसके खाते में आ गई है। इसके बावजूद भी उसने राशि को निकाल कर खर्च कर दिया। थाना सिविल लाइन एसएचओ, कर्मजीत सिंह ने कहा कि बैंक मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर श्वेता पाठक के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित से मामले की जांच की जाएगी।यदि वह धनराशि वापस नहीं करती है तो उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।