भारत ने बीते 24 घंटों में देश में 16 838 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस और 113 मौतें दर्ज की हैं, जिसके बाद महामारी में अब तक देश में मरने वालों की तादाद 1 लाख 57 हजार 548 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार 761 हो चुके हैं, जिनमें 1 लाख 76 लाख 319 एक्टिव केस हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से बताया गया है कि गुरुवार तक कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 लोगाें की जांच की जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 13.8 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी गईं।
कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में चार मौतों के साथ 571 नए कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट की, जिसके बाद राज्य में अब कुल संक्रामक केसों की संख्या 9 लाख 53 हजार 136 हो चुकी है, जिनमें 12 हजार 350 की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: जान लें, कोविड-19 वैक्सीन किसे नहीं लगवाना चाहिए
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 261 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए, जबकि एक की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां कुल 6 लाख 40 हजार 182 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें अभी 1701 एक्टिव केस हैं, जबकि 10 हजार 915 पीड़ितों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में एक मौत समेत 157 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस राज्य में अब तक महामारी से संक्रमण के अब तक 3 लाख 20 हजार 928 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 1509 एक्टिव मामले हैं। अब तक 2788 मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी हैं।