इस साल 10 लाख लोग करेंगे हज

0
598

कोरोना महामारी के बाद सामान्य होते हालात में इस बार दुनियाभर के दस लाख लोग हज करेंगे। सऊदी अधिकारियों के अनुसार 2022 में दस लाख तीर्थयात्रियों को हज करने की मंजूरी दी जाएगी। हज करने वालाें के लिए खास गाइडलाइन भी जारी होगी, जिसके संकेत दे दिए गए हैं। (Perform Haj This Year)

कोरोना वायरस महामारी से निपटने की कवायद के चलते पिछले दो वर्षों में सालाना कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने वालों की तादात में काफी कमी आई है।इसके बावजूद सेहत और सुरक्षा के बंदोबस्त की गहनता से तैयारी की जा रही है। कोरोना प्रोटोकॉल पूरी तरह तो लागू नहीं होंगे, लेकिन कुछ नियम भी ऐसे हो सकते हैं, जो कोरोना प्रोटोकॉल की याद दिलाएंगे।

अभी तक जो इशारा दिया गया है, उसके मुताबिक, तीर्थ यात्रियों की उम्र 65 साल से कम होनी चाहिए और उनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय से वेरीफाइड COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। (Perform Haj This Year)

सभी तीर्थयात्रियों को रवानगी से 72 घंटों के अंदर की निगेटिव पीसीआर टैस्ट रिपोर्ट भी देना होगी।

मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला कोविड -19 महामारी की स्थिति में हासिल हुए रिकवरी को बनाए रखने के साथ ही हज करने वालों को सुरक्षा देने के लिए लिया गया है। संक्रमण के रेट और रिकवरी का रिकॉर्ड देखते हुए अन्य देशों के नागरिकों के लिए कोटा आवंटित होगा। (Perform Haj This Year)

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 58,745 तीर्थयात्रियों ने हज किया था। महामारी से पहले हज यात्रियों की संख्या हर साल आमतौर पर 20 लाख से ज्यादा दर्ज की गई है।


यह भी पढ़ें: रमज़ान 2022: 4 लाख से ज्यादा मुसलमान करेंगे उमरा


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)