राहुल गांधी की रायबरेली में बड़ी जीत, बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप को इतने वोटों से हराया

0
15

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती लगातार चल रही है. बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर गया है . और बड़ी बढ़त बना ली है. वही कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया उलटफेर की उम्मीद लगाए बैठी है.लोकसभा चुनाव के अबतक के नतीजों में कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा छू लिया है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस अभी 98 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दो सीटें जीत ली है. भाजपा 3 सीट जीत चुकी है, जबकि 239 सीटों पर आगे चल रही है.इसी बीच यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप को 358936 वोटों से हराया है.बता दें राहुल गांधी ने आज रायबरेली सीट से सोनिया गांधी के 2019 के जीत के अंतर को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह को हरा दिया. राहुल गांधी पहली बार इस सीट से चुनाव लड़े हैं. इससे पहले यह सीट सोनिया गांधी की थी. वायनाड से भी राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.

https://theleaderhindi.com/congresss-charanjit-singh-channi-won-from-jalandhar-in-punjab-amid-a-close-contest/