हैदराबादी तूफ़ान मुहम्मद सिराज ने बरपाया क़हर, श्रीलंका 50 रन पर ढेर, भारत क्रिकेट में एशिया का बादशाह

0
178

The Leader Hindi :  एशिया कप 2023 के फाइनल मैच भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 रन बनाए। एशिया कप के फाइनल में यह सबसे छोटा स्कोर है। टीम इंडिया ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया और विश्व कप जीतने के लिए प्रबल दावेदारी पेश की है। एशिया कप से पहले भारतीय टीम को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने हर सवाल का जवाब दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजी से लेकर स्पिन विभाग तक सभी गेंदबाज शानदार लय में हैं। शीर्ष क्रम में रोहित-गिल और विराट ने बड़ी पारियां खेली हैं। वहीं, मध्यक्रम में ईशान-राहुल और हार्दिक ने भी अच्छे रन बनाए हैं।
एशिया कप फाइनल में श्रीलंकाई बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के सामने पूरी तरह से फेल रहे। महज 12 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और 50 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वहीं, भारत ने सिर्फ 37 गेंदों के अंदर लक्ष्य हासिल कर यादगार जीत हासिल की।

सिराज-बुमराह का कमाल
वनडे विश्व कप से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। मोहम्मद शमी टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि अच्छी लय के बावजूद उनकी जगह नहीं बन पा रही है। एक साल बाद चोट से वापस लौटे बुमराह कमाल कर रहे हैं और सिराज ने भी इस मैच में छह विकेट लेकर दिखाया कि वह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं। हार्दिक भी बेहतरीन लय में हैं। शार्दुल लगातार विकेट ले रहे हैं। ऐसे में विश्व कप से पहले भारत के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। स्पिन विभाग में कुलदीप भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम इंडिया की गेंदबाजी विश्व कप से पहले बहुत दमदार दिख रही है। बारिश का फायदा मिला?
मैच शुरू होने से ठीक पहले बारिश होने की वजह से हवा में नमी आ गई और इसका फायदा भारतीय तेज गेंदबाजों को मिला। बुमराह ने पहले ही ओवर में एक विकेट लिया। वहीं, सिराज ने अपने दूसरे ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद श्रीलंका का छोटे स्कोर पर आउट होना तय था। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों ने थोड़ा संघर्ष किया और टीम को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

 

भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं दिया मौका
50 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंका के लिए जीतने का एकमात्र तरीका शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर दबाव बनाने का था। हालांकि, युवा शुभमन गिल और ईशान किशन ने इसका कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने तेज गति से रन बनाए और पावरप्ले के अंदर ही मैच खत्म कर दिया। जिस विकेट पर भारतीय तेज गेंदबाजों को खेलना लगभग असंभव लग रहा था। उसी पिच पर श्रीलंका को चौथे ओवर में स्पिन गेंदबाज को लाना पड़ा। भारत के लिए सिराज ने चौथे ओवर में ही चार विकेट लिए थे, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा नहीं जता सके और मैच में उनकी टीम कोई टक्कर नहीं दे सकी।