बरेली नाथ नगरी : गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ। …

The Leader Hindi: अलग-अलग मान्यताओं के हिसाब से कोई एक दिन के लिए, कोई 3 दिन के लिए, कोई 5 दिन के लिए तो कोई 10 दिन के लिए गणपति जी को अपने घर में स्थापित करता है और भगवान श्री गणेश को अलविदा कहता है.

ऐसा माना जाता है कि जब गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए बाहर ले जाया जाता है, तो वह अपने साथ घर की विभिन्न बाधाओं को भी दूर कर देती है और विसर्जन के साथ-साथ इन बाधाओं का भी नाश होता है। इसी सिलसिले में बरेली शहर से लेकर देहात तक से लोग गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन के लिए रामगंगा घाट ले जा रहे है।

डीजे की धून पर भक्त भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। 28 सितंबर के साथ ही गणेश विसर्जन का समापन हो जाएगा। पंडाल से उनको सजा कर रंग-गुलाल उड़ाते हुए शहर में जगह-जगह उनकी मूर्तियों को रामगंगा ले जाते हुए देखा गया। इस दौरान बप्पा के गानों पर भक्त जमकर झूमते नजर आए।

 

शहर के मुख्य मार्गो पर इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। लोगों ने मां गंगा में गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जन के दौरान उनसे कामना की वह अगले बरस जल्द आए और उन्हें सुख-समृदि व वैभव प्रदान करें।

Abhinav Rastogi

Related Posts

लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह संपन्न,106 छात्रों को पदक और उपाधियाँ की गयी प्रदान….

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने ऐतिहासिक आर्ट्स क्वाड्रैंगल में सोमवार को 67वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस गौरवशाली अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति, आनंदीबेन…

सलमान ख़ुर्शीद ने क्यों कहा RSS की हार के साथ बात ख़त्म हो गई

द लीडर हिंदी : कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान ख़ुर्शीद इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का चुनाव जीतने के बाद मुंबई पहुंचे. वहीं जहां कंडीडेट बनने के बाद वोट मांगे थे.…