फीफा वर्ल्ड कप: बियर के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मेजबान देश ने स्टेडियम में बैन की शराब बिक्री

THE HINDI LEADER। फीफा वर्ल्ड कप में इस बार वीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। मेजबान देश कतर ने इस बार फीफा वर्ल्ड कप खेलों के सभी आठ स्टेडियमों में फैंस के पास वियर की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। फीफा ने मेजबान देश कतर के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया। फीफा के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि शराब केवल फैन जोन में बेची जायेगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत से सिर्फ दो दिन पहले ये बीयर की बिक्री पर आश्चर्यजनक यू-टर्न वाला फैसला लिए जाने के बाद फीफा खेलों में पहुंच रहे खेल शराब प्रेमी खेल प्रेमियों में मायूसी छा गयी है। हालांकि फैन जोन में शराब बेचने पर पाबंदी नहीं लगायी गयी है। FIFA के एक बयान में कहा गया है कि शराब केवल फैन जोन में बेची जाएगी, “कतर के फीफा वर्ल्ड कप 2022 स्टेडियम के कैपस में बीयर बेचने वाले स्टॉल को हटा दिया गया है।

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…